आगरालीक्स…. आगरा में कॉलेज जा रहे छात्र किडनैप, हत्या कर आग लगाई, 10 लाख की मांगी थी फिरौती। पुलिस जांच में जुटी।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा के फतेहपुर सीकरी निवासी राम प्रसाद का 20 साल का बेटा लव नीलम कॉलेज, किरावली से बीए कर रहा था। गुरुवार सुबह लव कॉलेज जाने के लिए घर से निकला। सुबह 11.45 बजे लव के पिता राम प्रसाद पर फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि लव को किडनैप कर लिया है। 10 लाख रुपये लेकर आ जाओ उसे छोड़ देंगे। उन्होंने बेटे को किडनैप पर फिरौती मांगने की सूचना पुलिस को दी।
नीलम कॉलेज के पास मिला शव
पुलिस लव की तलाश में जुटी थी, इसी बीच जानकारी मिली कि नीलम कॉलेज के पास एक बोरी में अलजला शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने लव के परिजनों को बुला लिया, शव लव का निकला, आशंका है कि लव की हत्या करने के बाद शव को बोरी में बंद कर जला दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है, फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।