Agra News: Baba ka dola came out from Shri Mankameshwar Temple in Agra…#agranews
आगरालीक्स…श्री मनकामेश्वर मंदिर से निकला बाबा का डोला. होली के गुलाल की मस्ती एवम ब्रज के गीतों से सरोवर हुआ परिक्रमा मार्ग
शहर स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाबा का डोला परिक्रमा मार्ग यानि सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी होकर पुनः मंदिर पर समापन हुआ। डोला मे सबसे आगे ग्राम दिगनेर की टोली के सचिन तोमर ब्रज के फाग का ढोल ताशे के डप गायन की संस्कृति को फैला रहे थे। इसके बाद महंत योगेश पुरी खुले रथ मे सवार होकर ब्रज मे होरी आई रे रंगरसिया जैसे गीतों से सभी को बरबस अपनी और आकर्षित कर रहे थे।
सबसे पीछे बाबा मनकामेश्वर मंदिर का चांदी का डोला सुंदर रथ मे शामिल था। परिक्रमा मार्ग में शामिल भक्त जन अपने इष्ट को अपने बीच में पाकर उनके दर्शन करके अपने को धन्य महसूस कर रहे थे। पूरे मार्ग पर गुलाल और पुष्पों की वर्षा होती रही। सबसे पूर्व मंदिर पर महंत योगेश पुरी जी ने बाबा के चांदी के स्वरूप को आरती करके रथ पर विराजमान करवाया।
साथ में मठ प्रशासक हरिहर पुरी, इंग्लैंड से इस अवसर पर पधारी संध्या बनर्जी के अतिरिक्त, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त अमर गुप्ता, ब्रजेश्, निशांत, सचिन गर्ग, गोपाल बंसल, मनोज मुद्गल, आत्माराम, शिव शंकर, योगेश शर्मा, दीप्ती गर्ग, पूजा बंसल, लक्ष्मी, सोनी त्रिपाठी, भूमिका, अक्षिता, शिवानी, अंशिका यादव, मीनू, मीनाक्षी गुप्ता, शिवम्, आदि उपस्थित थे। प्रसाद ( चाट आदि ) की व्यवस्था संजीव मंगल( मोनू ) व मोहन लाल ने सँभाली।