आगरालीक्स… आगरा के सदर और सुल्तानपुरा क्षेत्र में एसएचओ और छावनी परिषद की टीम ने पेटीज फिंकवाई, पकौड़े की दुकान कराई बंद।
स्टेशन हेल्थ आर्गोनाइजेशन यानी एसएचओ और छावनी परिषद की संयुक्त टीम द्वारा छावनी क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसएचओ प्रमुख कर्नल अतूल पूठिया ने टीम के साथ सुल्तानपुरा क्षेत्र में हवालर्ठ की दुकान पर जांच की। टीम ने राधा रानी स्वीटस, बीएम स्वीटस और बंगाली स्वीटस के खाद्य पदार्थ और मिठाईयों की गुणवत्ता की जांच की। लडडू और गुजिया सूखे मिले। सदर में कमला देवी स्वीटस, रघुवीर हलवाई, अग्रवाल पकोड़े वाले और वि बेकर्स पर कार्रवाई की, जलेबी और इमरती खराब मिली। समोसे गंदगी में बनाए जा रहे थे।
पकौड़े की दुकान कराई बंद
टीम ने नौलक्खा स्थित अग्रवाल पकौड़े वाले के यहां गंदगी मिलने पर दुकान बंद करा दी। इसके साथ ही एक स्टोर पर एक्सपायर पेय पदार्थ मिला, बंद और पिज्जा पर निर्मित तिथि दर्ज नहीं थी, बेकर्स के गोदाम पर पेटीज बन रही थी और मक्खियां भिनभिना रही थी उन्हें फिंकवा दिया।