आगरालीक्स…आगरा में बीएएमएस छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया. किराये पर फ्लैट दिलाकर किया शारीरिक शोषण. आरोपी ट्रैफिक संब इंस्पेक्टर. मुकदमा दर्ज
आगरा में एक बीएएमएस की छात्रा दगाबाज और धोखबाज टीएसआई का शिकार हो गई. आरोप है कि टीएसआई ने उसे दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया. आगरा में किराये पर फ्लैट दिलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा. शादी का वादा किया लेकिन एक दिन छात्रा को पता चला कि टीएसआई पहले से शारीशुदा है. छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. आरोपी टीएसआई 21 दिन से ड्यूटी पर भी नहीं है. उसके खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पीड़ित छात्रा एटा की रहने वाली है और एत्मादपुर के एक कॉलेज से बीएएमएस कर रही है. आरोपी टीएसआई अलीगढ़ का रहने वाला सुरेंद्र सिंह है. सुरेंद्र सिंह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. बताया जाता है कि आरोपी टीएसआई की दोस्ती छात्रा से 8 महीने पहले हुई. उसने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके पीजी में आने लगा. छात्रा ने आरोप लगाया कि टीएसआई ने उसे जिद करके सिकंदरा क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर दिला दिया. इसके बाद वह अक्सर उससे मिलने आने लगा. शादी का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. छात्रा का आरोप है कि टीएसआई कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर गया. जब उसे फोन किया तो उसकी पत्नी ने उठा लिया. टीएसआई के शादीशुदा होने और उसके बच्चे होने की जानकारी मिलते ही छात्रा के होश उड़ गए.
जब छात्रा ने यह बात टीएसआई से कही तो आरोपी ने उसे धमकाया और चुप रहने को कहा. मगर छात्रा ने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज कराई है. थाना सिकंदरा में आरोपी टीएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी टीएसआई चार दिन की छुट्टी लेकर गया था लेकिन 21 दिन से वह गैरहाजिर है. गैरहाजिर के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी है.