आगरालीक्स… आगरा के आंबेडकर विवि के बीबीए, बीसीए और कृषि की परीक्षाएं कल से होंगी। मुख्य परीक्षाओं के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
आगरा के आंबेडकर विवि के बीबीए, बीसीए, बीएससी व एमएससी कृषि की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी, विवि के नोडल केंद्रों पर परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसमें 20 हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा सुबह सात से 10 बजे और दूसरी पाली में 11 से दोपहर दो बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षा की तिथि नहीं की गई घोषित
अभी मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। परीक्षा फार्म भरवा लिए गए हैं। नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं होनी हैं, इसके लिए तैयारी चल रही है।