आगरालीक्स…आगरा में फिर से कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार. बारिश के आसार, शीतलहर और कोहरे के कारण फिर गिरेगा तापमान…जानें मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में पिछले दो तीन दिन से दिन में निकल रही धूप ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से काफी हद तक राहत दी है लेकिन कल ठंडी हवाएं लगातार चल रही हैं और आज दिन में बादल भी छाये. मौसम विभाग ने आज और कल यानी शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई है. ठंडी हवाओं के कारण शाम को और सुबह के समय ठंड का असर काफी ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बारिश के आसार है. बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है. शनिवार को मौसम साफ रह सकता है लेकिन इसके बाद फिर से शीतलहर और कोहरे का प्रभाव आगरा में देखने को मिल सकता है. 15 जनवरी के बाद आगरा में कोल्ड डे कंडीशन बन सकती है और तापमान न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है तो वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.