Agra News : Beautician Course at New Lookk beauty parlour Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में बदलते फैशन ट्रेंड के साथ बढ़ रही ब्यूटी प्रोफेशनल्स की डिमांड, आप भी बनाना चाहती हैं कॅरियर तो न्यू लुक पार्लर देगा आपको अपाॅर्चुनिटी, 45 दिन के इस सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए करें संपर्क 9897123823
आगरा में बदलते फैशन ट्रेंड के दौर में हर किसी की ख्वाहिश खुद को बेहतर बनाने की है। अपनी त्वचा और बालों को सुंदर बनाए रखने की चाहत में इन दिनों ब्यूटी प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इस बीच 120 राहुल विहार, दयालबाग स्थित न्यू लुक ब्यूटी पार्लर किशोरियों के लिए एक मौका लेकर आया है। 9वीं और 10वीं कक्षा में अध्ययनरत लड़कियां महज 45 दिन के इस सर्टिफिकेट प्रोफेशनल ब्यूटी कोर्स को कर कॅरियर में आगे बढ़ सकती हैं। ब्यूटी पार्लर की संचालक ममता बैरी ने बताया कि 15 से 30 हजार रूपये की फीस वाले इस कोर्स को वे एक विशेष आॅफर में महज 5000 रूपये में करा रही हैं। दरअसल इसके पीछे मकसद उन लड़कियों को आगे लाना और रोजगार परक अवसर देना है जो गरीब या मध्यम वर्ग से आती हैं, बहुत महंगे कोर्सेज नहीं कर पाती हैं जबकि उनमें ब्यूटी कोेर्सेज को करने की पूरी रूचि और काबलियत है।
बता दें कि सीनियर ब्यूटीशियन ममता बैरी को इस क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली में 15 वर्षों तक सलून चलाने और प्रोफेशनल कोर्सेज कराने के साथ ही पिछले काफी समय से आगरा में न्यू लुक पार्लर चला रही हैं। उनकी कई प्रशिक्षु उनसे सीखकर आज अपने खुद के पार्लर चला रही हैं और अच्छे इंस्टीट्यूशंस में जाॅब कर रही हैं।