आगरालीक्स…आगरा में ताजमहल की खूबसूरती देखनें आईं 19 देशों की खूबसूरत मॉडल. मिस टीन इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फिनाले से पहले ताज में दिखाई अदाएं…
आगरा में सोमवार को 19 देशों की टीन मॉडल्स ताजमहल का दीदार करने पहुंची. खूबसूरत ताजमहल के सामने उन्होंने खूबसूरत पॉज दिए और ताज की तारीफ में सिर्फ एक शब्द कहा — ‘वाह ताज’ दिल्ली में 29 जुलाई को मिस टीन इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट का वनडे इवेंट और 3 अगस्त को फिनाले होना है. इस कॉन्टेस्ट में 19 देशों की मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं. सोमवार को सभी मॉडल्स आगरा ताजमहल देखने के लिए पहुंची. यहां उन्होंने एक से बढ़कर एक खूबसूरत पॉज ताजमहल के साथ दिए. इसके बाद सभी जयपुर के लिए रवाना हो गईं.

मुंबई की राशि पारस पुरिया कर रही भारत का प्रतिनिधित्व
आर्गनाइजर टीम के अनुसार भारत की अतिथि देवा भव परंपरा के तहत सभी मॉडल्स को देश घुमाया जा रहा है. आज एक दिन के टूर के लिए ये सभी ताजमहल पहुंची और यहां से जयपुर ले जाया गया. प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मुंबई कीराशि पारस पुरिया कर रही हैं. यह कॉन्टेस्ट 29 साल से हो रहा है. भारत की ओर से पहली बार 2019 में आयुषी ढोलकिया ने यह खिताब जीता था.