आगरालीक्स…आगरा की ऐतिहासिक रामबरात निकलने से पहले बारिश ने व्यवस्थाओँ बिगाड़ी। खेल-खिलौने, झूले वाले सामान समेटते और लगाते रहे। गंदगी भी उफनी।
बारिश से कई स्थानों पर गंदगी उफनी

बारिश के कारण कई स्थानों पर गंदगी उफन आई है। खासकर पटरियों के सहारे गंदगी से लोग परेशान नजर आए। बेलनगंज पथवारी के डलाबघर से गंदगी हटवाए जाने के बाद भी वहां दोपहर बाद तक कूड़े के ढेर नजर आए। पास में ही बच्चों के झूले वाले अपना ठिकाना ढूंढ रहे थे।
खेल-खिलौने और झूले वाले हुए परेशान
राम बरात निकलने के प्रमुख मार्गों और आसपास की जगहों पर खेल-खिलौने बेचने वाले और झूलों वालों ने जगह तलाश कर अपना सामान लगाना शुरू कर दिया था। इसका क्रम आज सुबह से जारी है लेकिन सुबह आई तेज बारिश ने बेलनगंज, दरेसी, घटिया चौराहा, फुलट्टी बाजार की ओर सड़क पर खेल-खिलौने सजाकर बैठे लोग अपना सामान समेटकर भागते और बारिश बंद होने पर लगाते नजर आए।