आगरालीक्स…आगरा में भारत विकास परिषद नवोदय ने लगाया विशाल योग शिविर.लोगों से नियमित आसन और प्राणायाम करके खुद को स्वस्थ रखने की अपील की
भारत विकास परिषद नवोदय परिवार ने सेवा कार्य के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को हाईड्रिल पार्क,कमला नगर पर समाज में योग के प्रति जागरूकता लाने हेतु एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई), कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर प्रसिद्ध योग गुरु अजय शिवहरे एवं अमित जैन ने आये हुए सभी लोगों को आसान, ध्यान एवं प्राणायाम सिखाये। जिसका लाभ वहां उपस्तिथ सेकड़ो लोगों ने उठाया।
हर रोग को दूर करता है योग
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अमित सिंघल ने कहा कि रोग के जरिये ही हर रोग को दूर रखा जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक योग द्वारा स्वास्थ लाभ उठाने और हमारे प्रधानमंत्री के मिशन स्वस्थ भारत समृद्ध भारत में अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर योग गुरु अजय शिवहरे ने आये हुए सभी लोगों से कहा कि अगर हम थोड़ा सा नियमित आसन और प्राणायाम करे तो हमें निरोगी तथा स्वस्थ रह सकते है। योग शारीरिक क्रियाओं को सही करता है और आपके आध्यात्मिक विकास में भी सहायक होता है। जिसके चलते हम हर बात पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/1-1.png)
योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का साधन
योग गुरु अमित जैन ने बताया योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का साधन है। योग द्वारा हम स्वस्थ रहकर भारत को एक समृद्ध देश बना सकते है। योग विज्ञान न होकर भी विज्ञान से कही अधिक लाभकर है। नवोदय सचिव अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई) ने कहा कि आधुनिक युग में योग का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि हमारी व्यस्त और भागदौड़ भरी ज़िन्दगी ने हमे रोगी बना दिया है। अत्यधिक तनाव,प्रदूषण एवं चिंता से भी इन्सान रोगग्रस्त हो गया है। जीवन में स्वस्थ एवं सफल रहने के लिए आंतरिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है और वह केवल योग द्वारा प्राप्त की जा सकती है। नवोदय कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने आये हुए सभी लोगों को धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र गर्ग, अमिता गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, सुनील गर्ग एवं सोनिया गर्ग रहे।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/7.png)
इस अवसर पर नवोदय परिवार से वरिष्ठ सदस्य श्रीनाथ गुप्ता,अवधेश अग्रवाल के साथ अनुराग भटनागर,नितिन अग्रवाल,मयंक जैन,गोविन्द अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,संदीप मित्तल,संजय अग्रवाल,नरेंद्र अग्रवाल,सूरज गुप्ता,दिलीप गुप्ता,रितिक गोयल,विजय गोयल,अमित अग्रवाल,सीए दीपिका मित्तल,अंजना शिवहरे ,अंजू अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।