आगरालीक्स… आगरा में चार मई को मतदान होना है। इसी दिन बड़ा सहालग है, प्रत्याशी परेशान, बूथ तक मतदाताओं को पहुंचाना चुनौती।
कई प्रत्याशियों के परिवार-रिश्तेदारों में शादी
आगरा में पहले चरण का मदतान चार मई को है। इस दिन सहालग है। कई प्रत्याशियों के घर परिवार के सदस्यों के यहां शादी है।
वोट प्रतिशत गिरा तो इन पर गिरेगी गाज
ऐसे में उनके सामने वोट डलवाने का संकट खड़ा होता नजर आ रहा है। एक निर्दलीय प्रत्याशी का तो कहना था कि वोट कम पड़े तो हम पर ही गाज गिरेगी।
आगरा में सर्वाधिक 25 प्रत्याशी निर्विरोध जीते
दूसरी ओर पहले चरण में आगरा से एक नगर पंचायत अध्यक्ष 13 वार्ड सदस्य, दो पार्षद, नौ नगर पालिका सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध जीते प्रत्याशी भी ढीले, मतदाता भी उदासीन
साथ ही निर्विरोध जीते प्रत्याशी भी ढीले पड़ गए हैं, वह अपने दल के मेयर पद के प्रत्याशियों के समर्थन में कितने मतदाताओं को घरों से निकालकर मतदान केंद्र तक ले जाना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। इन वार्डों के मतदाताओं की चुनाव में रुचि थोड़ी कम हो गई है।