आगरालीक्स…आगरा में सनसनीखेज वारदात. घर के बाहर खेल रहे तीन साल के बच्चे को बाइक सवारों ने किया अगवा करने का प्रयास, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
आगरा में सनसनीखेज घटना सामने आई है. थाना एत्माद्दौला में तीन साल के मासूम को बाइक सवार दो युवकों ने उठाने का प्रयास किया है. वह बच्चे को शॉल में छुपाकर अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी लोगों ने देख लिया और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
एत्माद्दौला के पालिका नगर निवासी महेंद्र का आरोप है कि उनके घर पर उसकी बहन व भांजी अपने बच्चों के सााि आए थे. गुरुवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर उनकी भांजी तुलसी का तीन साल का बेटा विरांशु घर के बाहर खेल रहा था. उसी समय लाल रंग की पैशन प्रो बाइक पर दो लोग पहुंचे. इनमें से एक के पास शॉल थी. उसने बच्चे को उठाकर अपनी शॉल में छुपा लिया और उसे लेकर जाने लगा.
वहां मौजूद हर्ष और गौतम ने बाइक सवारों को ऐसा करते हुए देख लिया. उन्होंने दौड़कर बाइक सवारों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया और आसपास के लोग वहां आ गए. उन्होंने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया. लोग बच्चा उठाने वाले युवक और बाइक को थाने ले गए. आरोपी युवकों का नाम राजकुमार और कृष्ण कुमार हैं जो कि खंदौली के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.