आगरालीक्स…आगरा में कैश कलेक्शन करके लौट रहे एक्टिवा सवार को दिनदहाड़े लूटा. तमंचा दिखाकर नोटों से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार बदमाश
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में मंगलवार सुबह कैश कलेक्शन करके लौट रहे एक्टिवा सवार को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया. फ्लाईओवर पर बदमाशों ने पहले ओवरटेक करके एक्टिवा सवार को रोका और फिर तमंचा दिखाकर उसके पास से नोटों से भरा बैग लेकर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बेलनगंज में अंकित अग्रवाल रहते हैं. उनके पास मुंशी पन्ना मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है. अंकित अग्रवाल ने अपना आफिस मंडी समिति में बना रखा है. इनके यहां कलेक्शन का काम मोनू पुत्र इंदौर सिंह की देखरेख में है. मंगलवार को मोनू कलेक्शन करके एक्टिवा से आफिस आ रहा था कि तभी रॉयल पब्लिक फ्लाईओवर के ऊपर दो बाइक पर चार बदमाश वहां आए और ओवरटेक करके उन्होंने एक्टिवा को रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने मोनू की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और नोटों से भरा बैग छीन लिया और फिर वहां से भाग निकले.
बदमाश यहां से फिरोजाबाद की तरफ निकले. घटना से घबराए मोनू ने इसकी जानकारी अंकित अग्रवाल को दी. सूचना मिलते ही अंकित अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.