Photo News: Slogan competition on save life, put on helmet in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ पर हुई स्लोगन प्रतियोगिता. राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण
संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय (10 से 16 फरवरी) विशेष शिविर के अंतर्गत चौथे दिन पार्वती घाट पर स्वयंसेविकाओं द्वारा हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई।

सकारात्मक फाउंडेशन के संस्थापक अमित अग्रवाल ‘ग्वाला’ जी (क्षेत्रीय पार्षद बल्केश्वर) के सहयोग से वृक्षारोपण करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कार्य भी किया गया। सामाजिक कार्यक्रम के तहत चिड़ियों को दाना डाला गया और उनके पीने के लिए पानी रखा। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता एवं योगेंद्र चाहर, आशारानी रही।