आगरालीक्स…आगरा में आटो ने बाइक सवार को मारी ऐसी टक्कर, बाइक सवार युवक का पूरा हाथ कंधे से उखड़कर दूर जा गिरा…
आगरा के थाना खंदौली में आज ऐसा दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ कि बाइक सवार का एक पूरा हाथ कंधे से उखड़कर दूर जा गिरा. आटो की टक्कर से हुए इस हादसे को देख वहां लोग दहशत में आ गए. घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं टैंपो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
वस जोखी में टिंकू नाम का युवक रहता है जो कि आगरा मे खराद का काम करता हे. आज शाम को वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था. सैमरा तिराहे पर एक आटो की उससे टक्कर हो गई. आदसे में उसका एक हाथ कंधे से अलग होकर दूर जा गिरा. पुलिस ने घायल युवक को एसएन में भर्ती कराया है.