आगरालीक्स… आगरा की पॉश कॉलोनी में घर के बाहर टहल रही शिक्षक की पत्नी के गले से मंगलसूत्र लूट ले गए बदमाश। चीखती चिल्लाती रह गई शिक्षिका। ( Bikers gang looted 20 gram gold Mangalsutra from outside house in Kamla Nagara Agra )
यमुना पार की रहने वाली भारती वर्मा अपनी बेटी एंजिल के साथ आगरा के प्रोफेसर कॉलोनी ई ब्लॉक कमला नगर स्थित अपने मायके में आई थी, उनके पिता की बरसी थी। शनिवार शाम 7.45 बजे भारती, अपनी बेटी एंजिल और भतीजी दवेनंदिनी के साथ घर के बाहर टहल रही थी।
मंगलसूत्र लूट कर ले गए बाइक सवार बदमाश
भारती वर्मा घर के बाहर टहल रही थी, बाइक पर दो बदमाश आए, पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले पर झपटटा मारा और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। मंगलसूत्र 20 ग्राम सोने का था, वे चीखती चिल्लाती रह गई। वूमेन हेल्प लाइन पर फोन करने के साथ ही गश्त कर रही पुलिस टीम को जानकारी दी,