आगरालीक्स …..आगरा में बाइकर्स गैंग सक्रिय, शोरूम से अपने घर जा रही युवती का पॉश कॉलोनी से मोबाइल लूट कर ले गए बदमाश।

आगरा के न्यू आगरा निवासी इंदू शोरूम में काम करती है, वह सोमवार रात को शोरूम से पैदल पैदल अपने धर जा रही थी। वह लायर्स कॉलोनी में राधा क्रष्ण मंदिर के सामने पहुंची, उनका फोन आ गया, उन्होने अपने पर्स से मोबाइल निकाला। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए दो चोर उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
शोर मचाया, पुलिस को फोन किया
इंदू ने शोर मचा दिया लेकिन रात के समय ज्यादा लोग नहीं थे, बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग गए, इसक बाद पुलिस को सूचना दी गई।