Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: Birth centenary celebration of art sage Padmashree Yogendra Da will be held in Surasadan, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Birth centenary celebration of art sage Padmashree Yogendra Da will be held in Surasadan, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सूरसदन में होगा कला ऋषि पद्मश्री योगेंद्र दा का जन्म शताब्दी समारोह. संस्कार भारती आगरा (ब्रज प्रांत) शाखा कर रही विशाल आयोजन

कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारती संस्था संस्कार भारती आगरा (ब्रज प्रांत) द्वारा ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ की मूल भावना के साथ संस्कार भारती के संस्थापक कला ऋषि पद्मश्री योगेंद्र दा (बाबा) का जन्म शताब्दी समारोह 7 जनवरी, रविवार को दोपहर 2:00 बजे से सूरसदन में आयोजित किया जाएगा। आजकल संस्कार भारती के कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण पत्र आयोजकों द्वारा विमोचन करके जारी किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार पचौरी और ओम स्वरूप गर्ग ने बताया कि योगेंद्र दा के जन्म शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल मुख्य वक्ता रहेंगे। माही इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीए संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि रहेंगे। सुरेश चंद्र गर्ग समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा स्वागताध्यक्ष रहेंगे। भाजपा ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल मघटई वाले विशिष्ट सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।

कार्यक्रम संयोजक यतेंद्र सोलंकी और इं. प्रखर अवस्थी ने बताया कि समारोह में विख्यात कलाविद् माननीय सत्यनारायण मौर्य (बाबा) द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत-संगीत और चित्रकला पर आधारित हृदय स्पर्शी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजन से जुड़े नंदनंदन गर्ग ने बताया कि समारोह में साहित्य, संगीत, चित्रकला, नाट्य एवं लोक कला से जुड़ी दो दर्जन से अधिक स्थानीय संस्थाओं का अभिनंदन किया जाएगा।
डॉ. साधना सिंह के नेतृत्व में उनकी सहयोगी टीम द्वारा सूरसदन गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

आमंत्रण पत्र विमोचन के दौरान संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी बांकेलाल गौड़, राज बहादुर सिंह राज, तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग, वीरेंद्र अग्रवाल मघटई वाले, डॉ. लव कुश मिश्रा, डॉ. विनोद माहेश्वरी, हरिमोहन सिंह कोठिया, डॉ. केशव शर्मा, मानवेंद्र जी, डॉ. सरोज भार्गव, डॉ. साधना सिंह, डॉ. अंशु अग्रवाल, विजय ढोरे, राम अवतार यादव, इंजी. नीरज अग्रवाल, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, योगेश अग्रवाल, अनीता भार्गव, छीतरमल गर्ग, आशीष जैन, मुरारी लाल वर्मा, डॉ. ममता बंसल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, तरुण सिंह, मीना अग्रवाल और डॉ. राकेश भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन नंद नंदन गर्ग ने किया।

Related Articles

आगरा

Agra News: Neeraj Agrawal became the President of Shri Banke Bihari Satsang Samiti (Regd.)…#agranews

आगरालीक्स….आगरा की श्री बांके बिहारी सत्संग समिति (रजि.) के अध्यक्ष बने नीरज...

आगरा

Agra News: Holi of flowers was played during Shrimad Bhagwat Katha in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रासलीला के साथ खेली गई फूलों की होली. बिरज में...

आगरा

Agra News: Agra seal cancelled, traders got Holi gift by implementing cut silver payment…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मोहर रद्द, कट चांदी पैमेंट लागू कर कारोबारियों को मिला होली...

आगरा

Agra News: Nishan Yatra of Khatu Shyam started in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में श्रृंगार कर निकले खाटू श्याम. आगरा नरेश की शोभायात्रा में...

error: Content is protected !!