आगरालीक्स…आगरा को बिजनेस सिटी के रूप में विकसित करेगा बीएनआई. बीएनआई हेरीटेज चैप्टर का शुभारम्भ, 26 मैम्बरों संग 60 से अधिक व्यापारियों ने लिया भाग
ताजनगरी को बिजनेस सिटी के रूप में विकसित करने के उद्देश्य के साथ आज बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क, इंटरनेशनल) के हेरीटेज चैप्टर का होटल जेपी में शुभारम्भ हुआ। चैप्टर की पहली गोष्ठी में 26 सदस्यों सहित 60 व्यापारियों ने भाग लिया। जिसमें रेस्टोरेंट, हैंडीक्रफ्ट, कपड़ा, जूता, ग्लास वर्क, होटल, सर्राफा, फूड आदि व्यवसाय से जुड़े व्यापारी शामिल हैं। गोष्ठी के शुभारम्भ जन-गण-मन… के साथ हुआ।
बीएनआई के रीजनल निदेशक प्रवीन जैन व तारिका जैन ने बीएनआई के हेरीटेज चैप्टर को लॉन्च किया। बताया कि बीएनआई एक ऐसा विजनेस नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जो उद्यमियों को अपने कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद करेगा। आगरा में अभी भी परम्परागत तरीके ही व्यापार हो रहा, जिसमें बदलाव की जरूरत है। 30 वर्ष पहले इलेक्ट्रोनिक इंडस्ट्री जो आगरा में आनी थी, आज तक नहीं आ पाई है।

उन्होंने कहा कि बीएनआई के तीन पिलर हैं। संरचना, वादा और शिक्षा। जितने बड़े व्यापारी होते हैं, उनके यहां स्टॉफ भी उतना ही होता है। कमिटमेंट के तहत बीएनआई व्यापार को बढ़ाने का भरोसा देता है। दूसरों को भी नेटवर्क दीजिए। खुद को नियमित रूप से अपडेट रखिए, अपने ऊपर भी काम करिए। व्यापारी मतलब जो कभी व्यस्त नहीं रहता, बल्कि हमेशा अपने व्यापार बढ़ाने के लिए नई उपलब्धियों के लिए तैयार रहता है। तारिका जैन ने बताया कि बीएनआई के देशभर में 118 शहरों में 44389 सदस्य हैं, पिछले 12 महीने में बीएनआई के माध्यम से 24 हजार 611 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रिचा भदौरिया, उपाध्यक्ष मुकुल शर्मा, सचिव अनुराग अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।