आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आटोमोबाइल सेक्टर में धूम, 500 से अधिक कार और दो हजार से अधिक, बाइक, स्कूटी और इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग। आज और कल होगी डिलीवरी।
अष्टमी, नवमीं और उसके बाद दशहरा पर सबसे ज्यादा आटोमोबाइल सेक्टर में बूम आता है। इस बार भी आज और कल यानी शनिवार को वाहनों की सबसे ज्यादा डिलीवरी होगी। मध्यम रेंज की कार सहित एक्सयूवी की बुकिंग कराई गई है।
500 से अधिक कार बुक
बाजार के अनुमान के अनुसार, आगरा में 500 से अधिक कारों की बुकिंग की गई है, इनकी डिलीवरी शुक्रवार और शनिवार को की जाएगी। इसके साथ ही 2000 से अधिक दोपहिया वाहनों की भी डिलीवरी होनी है।