आगरालीक्स … Agra News : आगरा पुलिस का अभियान, सार्वजनिक स्थलों, ठेके के बाहर शराब पीने वालों को पकड़ कर ले गए थाने, दिलवाई शपथ नहीं पीएंगे शराब, आपके क्षेत्र में तो नहीं। ( Agra News : Take oath not drink alcohol in public place in Agra )
आगरा में त्योहार पर पुलिस ने सुरक्षा के साथ ही असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस की अलग अलग टीमों ने कार्रवाई की। अंग्रेजी और देसी शराब के ठेके के बाहर और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों को पकड़ कर थाने ले गए।
दिलवाई शपथ, सार्वजनिक स्थल पर नहीं पीएंगे शराब
पुलिस शराब पीने वालों को थाने ले गई, थाने पर उनसे शपथ दिलवाई गई कि सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन नहीं करेंगे। इसके बाद ही उन्हें छोड़ा गया। पुलिस भी नियमित गश्त करेगी,जिससे लोगों को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से रोका जा सके और कार्रवाई की जा सके।