Agra News: The dispute between husband and wife regarding iPhone
Agra News: Boom in the market as soon as Navratri starts. Auto mobile showroom and jewelers were seen in splendor…#agranews
आगरालीक्स…नवरात्र शुरू होते ही बाजार में आने लगा बूम. आटो मोबाइल शोरूम और ज्वैलर्स के यहां दिखाई दी रौनक. उम्मीद—इस बार होगा काफी कुछ अच्छा
नवरात्र का पहला दिन शुरू होते ही बाजारों में खरीददारी शुरू हो गई है. बाजारों में रौनक लौटने लगी है. खासकर आटो मोबाइल शोरूम और ज्वैलर्स के यहां अभी से कस्टमर्स की अच्छी खासी संख्या दिखाई दे रही है. 16 दिन तक चले पितृपक्ष श्राद्ध में लोगों ने बाजारों में खरीददारी करने में परहेज रखा. ग्रहाकों ने मात्र जरूरी सामान की खरीददारी कर नवरात्र शु होने का इंतजार किया. अब नवरात्र शुरू होने पर बाजारों में रौनक दिखनी शुरू हो गई है. स्थानीय कारोबारियों ने भी सीजन का सामान दुकानों में रखना शुरू कर दिया है.
आटो मोबाइल सेक्टर जगमगाया
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही आगरा में आटो मोबाइल सेक्टर जगमगाने लगा है. चार पहिया वाहन हो या फिर दो पहिया वाहन लोगों ने अपना मनपसंद वाहन पहले से ही बुक करा रखा था और नवरात्र में उनकी डिलीवरी लेनी थी. ऐसे में नवरात्र शुरू होते ही वाहनों की बिक्री तेजी से शुरू हो गई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीददारी को भी आज काफी कस्टमर्स शोरूम पर पहुंचे.
ज्वैलरी शोरूम पर भी आने लगे लोग
इधर नवरात्र शुरू होने के साथ ही ज्वैलरी शोरूम पर भी कस्टमर्स का आना आज से शुरू हो गया है. नवरात्र में ज्वैलरी खरीदना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में लोग नवरात्रि में ही ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
फेस्टिव सीजन का एक महीना
नवरात्र शुरू होने के साथ ही साल का सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है. आज से शुरू हुआ यह सीजन फिलहाल दीपावली तक बम्पर चलेगा. दशहरा के बाद से बाजारों में जबर्दस्त रौनक दिखाई दे सकती है. करवाचौथ और दीपावली की खरीददारी भी कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएगी.