Tuesday , 7 January 2025
Home आगरा Agra News: Bread prices increase by Rs 3 to 5 in Agra, Know how much is the sale of bread everyday in Agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Bread prices increase by Rs 3 to 5 in Agra, Know how much is the sale of bread everyday in Agra

आगरालीक्स…आगरा में हर तरह की ब्रेड पर 5 रुपये बढ़े. पारलेजी का 5 रुपये वाला नया पैकेट देखा है, साइज और वजन आधा हो गया है. जानिए एक दिन में कितनी होती है ब्रेड की सेल

आगरा में सुबह के समय ब्रेड आम आदमी की सबसे खास जरूरतों में शामिल है. सुबह जल्दी जाने के लिए नाश्ता करना हो या फिर बच्चों के टिफिन में कुछ खास डिश रखनी हो, ब्रेड हर जगह उपयोग होती है. लेकिन आम आदमी की जरूरत ब्रेड पर भी अब महंगाई का रंग चढ़ गया है. ब्रेड की कीमतों में लगभग पांच रुपये का इजाफा हो गया है. हाल ही में पैकेटबंद आटा, चावल, दाल, दूध, दही, मट्ठा पर 5 प्रतिशत जीएसटी की मार से पहले ही लोग परेशान हैं, लेकिन ब्रेड के रेट तो इससे पहले ही चुपचाप बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा आवश्यक वस्तुएं भी लगातार महंगी हो रही हैं.

किस ब्रेड पर कितने बढ़े दाम
आगरा में ब्रेड की कीमत 3 से 5 रुपये तक बढ़ी है. 15 रुपये वाला ब्रेड अब 20 रुपये का हो गया है, जबकि 20 वाला 25 का और 40 वाला ब्रेड का पैकेट 50 रुपये का हो गया है. ब्रेड पाव के पैकेट पर भी भी 8 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है जबकि कुलचे के पैके पर भी तीन रुपये तक कीमत बढ़ी है. लगभग सभी कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए हैं तो कुछ बढ़ाने की तैयारी में हैं. दस रुपये वाली ब्रेड की कीमत तो दस रुपये ही है लेकिन इसकी क्वांटिटी घटा दी गई है.

पारलेजी बिस्किट का साइज हुआ आधा
पिछले छह महीने में प्रसिद्ध पारले—जी बिस्कुट के 10 रुपये से कम कीमत वाले सभी पैकेट के वजन को घटाकर सात से आठ फीसदी महंगा किया जा चुका है. पांच रुपये वाला पैकेट अब वजन के साथ क्वांटिटी में भी आधा हो गया है. कंपनी का कहना है कि छोटे पैकेट का उत्पादन काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इनसे होने वाली कमाई ज्यादा अच्छी नहीं है. हम पैकेट का वजन कम करते हैं, इसी तरीके से हम टिके रहते हैं और महंगाई का प्रबंधन करते हैं.

एक लाख से अधिक ब्रेड के पैकेट की सेल हर रोज
ब्रेड की सेल तेजी से बढ़ी है, ब्रेड के पैकेट हर दुकान पर मिल रहे हैं- यहां तक कि भेलपुरी की ठेल पर भी सैंडविच बनाई जा रही हैं, इसमें ब्रेड का इस्तेमाल किया जा रहा है- बाजार के एक अनुमान के तहत आगरा में हर रोज एक लाख से अधिक ब्रेड के पैकेट की बिक्री हो रही है- ब्रेड के पैकेट भी बदल गए हैं- कई तरह की ब्रेड बाजार में उपलब्ध हैं.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra Weather: Orange and yellow alert of Dense fog and cold day condition issued in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सर्दी अभी और तड़पाएगी. मौसम विभाग ने आरेंज और यलो...

आगरा

Agra News: Oswal Books CEO Prashant Jain honored with ‘Cities Excellence Award’ by Radio City…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ओस्वाल बुक्स के सीईओ प्रशांत जैन को रेडियो सिटी द्वारा...

आगरा

Agra News: 13th ‘Leaders Agra’ award ceremony will be dedicated to Ratan Tata, grand event will be held on 12th January…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रतन टाटा के नाम से दिया जाएगा शहर के प्रमुख...

आगरा

Agra News: Agra Wildlife SOS rescues around 1,500 animals in the year 2024…#agranews

आगरालीक्स…आगरा वाइल्ड लाइफ एसओएस ने वर्ष 2024 में लगभग 1,500 जानवरों को...