आगरालीक्स…आगरा में दिन में तेज धूप तो रात को अभी भी गलन. बादल छाने के बन रहे आसार लेकिन तापमान बढ़ेगा. जानें मौसम का पूर्वानुमान
आगरा में मौसम अब बदल रहा है. दिन में जहां तेज धूप निकल रही है तो वहीं रात को अभी भी गलनभदी सर्दी बरकरार है. आज भी दोपहर में धूप का इतना तेज अधिक था कि ज्यादा देर तक बैठना भी मुश्किल हो रहा था. हालांकि रात का तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस से कम है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आगरा में बादल छाएंगे लेकिन दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. बसंत पंचमी के बाद मौसम काफी हद तक बदल सकता है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 10/02/24) 25.1
Departure from Normal(oC) 0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 10/02/24) 7.6
Departure from Normal(oC) –