आगरालीक्स…आगरा में बसपा ने किया प्रदर्शन. कलक्ट्रेट में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर की नारेबाजी. मांगा इस्तीफा
संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से भारत रत्न बाबा भीमराव आंबडेकर जी पर दिए गए बयान के बाद पूरा विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है. बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर आज बसपा की ओर से पूरे देशभर में प्रदर्शन किया गया. आगरा में भी बसपाइयों ने जमकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. कलक्ट्रेट में भी हंगामा हुआ.
कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अमित शाह का इस्तीफा मांगा. बसपा नेताओं ने कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, उनका आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं की जबर्दसत भीड़ रही. बसपा के प्रदर्शन के चलते कलक्ट्रेट के आसपास जाम के हालात भी बन गए.