आगरालीक्स…..आगरा की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और अपार्टमेंट में फ्लैट बिना रजिस्ट्री के कब्जा पत्र के आधार पर बेच दिए गए, खरीदने वालों से पूरी रकम वसूली, बिल्डर्स ने की 122 करोड़ रुपये के स्टांप की चोरी , सूची की जा रही तैयार।
आगरा में बड़े स्तर पर स्टांप चोरी की गई, फ्लैट, जमीन की रजिस्ट्री कराने पर सर्किल रेट के हिसाब से सरकार को शुल्क देने के लिए स्टांप लगाए जाते हैं। लेकिन आगरा के बिल्डर्स ने स्टांप चोरी के लिए खेल किया है।
जांच में पकड़ी गई 122 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी
आगरा में एडीएम वित्त एवं राजस्व यशर्वान श्रीवास्तव द्वारा जांच कराई गई। इसके लिए शहर के अपार्टमेंट और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग केक 4435 फ्लैट चिन्हित किए गए। इन फ्लैट में से पिछले दो महीने में 452 की रजिस्ट्री से 11.05 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। अब क्षेत्रवार भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।

133.60 करोड़ रुपये का मिलना था राजस्व
4435 फ्लैट से स्टांप शुल्क के रूप में 133.60 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क मिलना था लेकिन 11.05 करोड़ रुपये का ही स्टांप शुल्क मिला है। 3983 फ्लैट से स्टांप शुल्क नहीं मिला है, करीब 122 करोड़ रुपये के स्टांप शुल्क के चोरी की आशंका है।
आधे अधूरे प्रोजेक्ट बेच दिए
आगरा में बिल्डर्स ने बड़े स्तर पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग और अपार्टमेंट तैयार किए हैं। बिल्डर्स ने आधे अधूरे प्रोजेक्ट बेच दिए हैं, इसकी भी रजिस्ट्री नहीं कराई गई। कब्जा पत्र देकर फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं। इसकी भी जांच कराई जाएगी।