आगरालीक्स…आगरा में बन रही 5 बीघा अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर (देखें वीडियो). इस क्षेत्र में बन रही थी ये कॉलोनी और ये है इसका नाम…
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माणों और अवैध विकसित हो रही कॉलोनियों पर एक्शन लिया जा रहा है. इन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया जा रहा है और इन पर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी एडीए ने ताजगंज क्षेत्र में विकसित होने जा रही 5 बीघा में कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. यह कॉलोनी अवैध रूप से बनाई जा रही थी. ताजगंज क्ष में बन रही इस कॉलोनी का नाम बसेरा वाटिका रेजीडेंसी है. एडीए की टीम ने यहां पहुंचकर इस कॉलोनी में हुए निर्माणों को ध्वस्त किया. देखें वीडियो