Agra News: Bulldozer runs on illegal residency being built in 5 thousand square meters in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 5 हजार वर्ग मीटर में बन रही रेजीडेंसी पर चला बुलडोजर. आधे बने मकान, सड़क, बाउंड्री, आफिस को ढहाया…कहीं प्लॉट ले रहे हैं तो जांच जरूर करें..
आगरा में अगर आप किसी नई बन रही रेजीडेंसी या कॉलोनी में प्लाट लेने जा रहे हैं तो पहले उसकी पूरी अच्छी तरह से पड़ताल कर लें कि वह कॉलोनी या रेजीडेंसी आगरा विकास प्राधिकरण से एप्रूव्ड हैं या नहीं, उस कॉलोनी का नक्शा पास है या नहीं. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह आपके लिए परेशानी बन सकता है. आगरा विकास प्राधिकरण की द्वारा लगातार अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है. गुरुवार को भी एडीए की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.
ताजगंज वार्ड में आगस्टाइन स्कूल के पीछे बरोली अहीर रोड पर खसरा नंबर 381—82 में अवैध कॉलोनी के निर्माण को एडीए की टीम ने ध्वस्त किया है. बताया जाता है कि यहां 5 हजार वर्ग मीटर के दायरे में श्रद्धा सिटी रेजीडेंसी के नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्लाटिंग के बाद यहां निर्माण कार्य चल रहा था. कॉलोनी में पक्की सड़क के अलावा कई आधे बने मकान, गेट, दफ्तर आदि को आज एडीए की टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. यह रेजीडेंसी बिना नक्शा पास कराए जा रही थी. एडीए की इस कार्रवाई के दौरान यहां लोगों की भीड़ लगी रही. एडीए ने दोबारा से निर्माण कार्य न करने की हिदायत भी दी है.