आगरालीक्स ….आगरा के कारोबारी की पत्नी की हत्या, बेटी की तलाश में निकली थी कारोबारी की पत्नी।
आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित भावना अरोमा में कारोबारी उदित पत्नी अंजली बजाज ( 45 साल) सहित परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम को उनकी बेटी कहीं चली गई, अंजलि अपने पति उदित के साथ बेटी की तलाश में निकली थी, बेटी की तलाश में वे सिकंदरा के ककरैठा जंगल की तरफ चली गई, कारोबारी उदित को पत्नी अंजलि नहीं मिली। काफी तलाश के बाद जब पत्नी अंजलि का पता नहीं चला तो उन्होंने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज कराई।
यमुना किनारे ककरैठा में मिला शव
पुलिस अंजलि बजाज की तलाश कर रही थी, गुरुवार रात को अंजलि का शव ककरैठा में यमुना के किनारे मिला। अंजलि की हत्या कर शव फेंकने की आशंका है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।