आगरालीक्स ….आगरा के बिजनेसमैन रितेश प्रताप सिंह से मिलिए, ये अपने होटल व्यवसाय के सिलसिले में आगरा से बुलेट से निकले और बुलेट चलाते गए, पहाड़ियों की वादियों मेंमें पहुंच गए, आगरा से लद्दाख तक का रोमांच.
आगरा के बिजनेस मैन रितेश प्रताप सिंह को होटल व्यवसाय से जुड़े काम के सिलसिले में जाना था, वे आगरा से अमृतसर तक जाना था। अमृतसर पहुंचने के बाद उन्होंने लद्दाख जाने का प्लान बनाया। रितेश को यात्रा करने का शौक है, अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने
लद्दाख का टूर प्लान किया।

बुलेट से ही आगे बढ़ गए
अमृतसर से लद्दाख जाने के लिए कई विकल्प थे, लेकिन रितेश ने बुलेट से ही आगे की यात्रा प्लान की और अमृतसर से लद्दाख के लिए बुलेट से निकल गए। रास्ते में उन्हें कई साथी मिले लेकिन उनका सफर आगे बढ़ता गया और मंजिल तक पहुंच गए। पहाड़ों की वादियों में पहुंचने के बाद उन्होंने लद्दाख सर्किट पूरा करने के लिए रूट बदला।
लद्दाख सर्किट किया पूरा
रितेश मनाली से होते हुए लद्दाख पहुंचे और श्रीनगर से होते हुए लद्दाख से लौटे। इस तरह उन्होंने आगरा से लद्दाख तक की करीब 4000 किलोमीटर की दूरी अपनी बुलेट से पूरी की। अपने अनुभव साझा करते हुए रितेश प्रताप सिंह बताते हैं कि पूरी यात्रा में लद्दाख से आगरा वापस आया तो दो चीजें हर समय मेरे साथ थीं, वो थीं माई बुलेट एंड द वन एंड ओनली महादेव।