आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. सड़क किनारे खड़ा कैंटर हाईटेंशन लाइन के तार से हुआ टच.कैंटर में सवार एक की मौत, एक घायल. करंट की आग से जल गए टायर
आगरा में गुरूवार को दर्दनाक हादसा हो गया. फतेहाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा एक कैंटर हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इससे वाहन में करंट दौड़ गया और वाहन में सवार दो लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमें से एक की मौत हो गई. करंट लगने से कैंटर के टायरों में भी आग लग गई. इससे अफरातफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मामला आगरा-बाह मार्ग स्थित फिरोजाबाद चौराहा के पास का है. यहां गुरूवार को एक कैंटर सड़क किनारे खड़ा हो रहा था कि अचानक वह हाईटेंशन लाइन के तार से टच हो गया. उस वक्त बिजली नहीं थी. कैंटर में बैठे दो लोग नाहर सिंह और अशोक बैठे हुए थे. थोड़ी देर बाद जैसे ही बिजली आई, वैसे ही कैंटर में करंट दौड़ गया जिससे अशोक और नाहर सिंह बुरी तरह झुलस गए. किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में नाहर सिंह की मौत हो गई जबकि अशोक की हालत गंभीर बनी हुई है. करंट से कैंटर के टायरों में भी आग लग गई.