आगरालीक्स…. आगरा में क्रेटा कार पंछी पेठा भंडार के नाम से संचालित दुकान में घुसी, हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर।
आगरा में शनिवार को भीषण हादसा हुआ। शनिवार सुबह आगरा दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा चौराहे से आगे पंछी पेठा स्टोर पर आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पंछी पेठा स्टोर में जा घुसी।
हादसे में एक की मौत
कार के पंछी पेठा स्टोर में घुसने पर तेज आवास हुई, आस पास के लोग आ गए। हादसे में पंछी पेठा स्टोर पर बैठे कर्मचारी कमल अग्रवाल निवासी रामबाग की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने क्रेटा कार में फंसे कार सवार को बाहर निकाला, उसकी हालत भी गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
अनियंत्रित होकर घुसी कार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरु द्वारा गुरु का ताल सिकंदरा की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित हो गई, यहां टर्न भी है। अनियंत्रित कार पंछी पेठा स्टोर में जा घुसी। कार की टक्कर से दुकान भी पूरी तरह से तहस नहस हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
सिकंदरा गुरु का ताल के सामने स्थित पंछी पेठा के दुकान में शनिवार सुबह अनियंत्रित कार पेठे की दुकान में घुस गई। कार ने दुकान के काउंटर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां बैठे कर्मचारी कमल अग्रवाल निवासी कटरा वजीर खान रामबाग की मौके पर मौत हो गई। भीषण टक्कर से पूरी दुकान तहस-नहस हो गई। हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।