आगरालीक्स…आगरा के बाल गृह में बच्ची की पिटाई के मामले में अधीक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज…चप्पलों से बच्चों को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल
राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा से सम्बन्धित वायरल वीडियो की जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने त्वरित संज्ञान लेकर उक्त प्रकरण की जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट आगरा एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी, को मौके पर भेज कर जांच कराई गई थी, राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा पहुंचकर उक्त प्रकरण की जांच की गई व सीसीटीवी फुटेज देखे गये थे तथा बच्चों एवं उपस्थित कार्मिकों से बातचीत भी की गयी,प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो सही प्रतीत होने पर, तथा अधीक्षिका का व्यवहार छोटी बच्ची के प्रति पद के अनुरूप न होने के कारण तत्काल उनको राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा के वर्तमान पद से हटाते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी गयी थी।
आज प्रकरण का मा.महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य तथा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने भी संबंधित के विरुद्ध संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे, उक्त के अनुपालन में पूनम पाल, प्रभारी अधीक्षिका,राजकीय बाल ग्रह (शिशु )आगरा के विरुद्ध थाना शाहगंज में प्रथम सूचना रिपोर्ट जेजे एक्ट की धारा 75 के अनुसार दर्ज कराई गई