आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एंबुलेंस में प्रवस के मामले बढ़ने लगे हैं, प्रसव पीड़ा होने पर समय से अस्पताल पहुंच जाएं, इसके लिए विशेष सावधानी बरतें। ( Agra News : Cases of delivery in Ambulance increases in Agra #Agra )
आगरा में पिछले तीन दिन में दो मामले आए हैं जिनमें एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी द्वारा प्रसव कराया गया। हालांकि दोनों की मामलों में जच्चा और बच्चा स्वस्थ थे और उन्हें लेडी लायल में भर्ती करा दिया गया।
रास्ते में होने लगी प्रसव पीड़ा
अकोला सीएचसी से एंबुलेंस में लाते वक्त सोमवार को गर्भवती का प्रसव हो गया। ईएमटी आकाश कुमार और निलेश कुमार ने बताया कि रुखसाना पत्नी मुमताज अली के प्रसाद पीड़ा होने पर शाम को करीब 7:15 बजे एंबुलेंस से लेकर आ रहे थे खेरिया मोड़ पर गर्भवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है । दोनों की हालत ठीक है और लेडी लॉयल में भर्ती कर दिया है।