Agra News: Caspers Home inspires people to adopt native dogs in St. Peters…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विदेशी ब्रीड के श्वानों की जगह देशी श्वानों को पालने के लिए किया प्रेरित. कैस्पर्स होम ने सेंट पीटर्स में लगाया जागरूकता कैम्प
कैस्पर्स होम द्वारा सेन्ट पीटर्स कालेज में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में देशी श्वानों के प्रति जागरूकता कैम्प लगाया गया। कैस्पर्स होम की निदेशिका विनीता अरोड़ा ने मेले में शामिल विद्यार्थियों सहित अतिथियों को पैसा खर्च विदेशी ब्रीड के श्वान के बजाय देशी श्वानों को पालने के लिए प्रेरित किया।
इंडियन पारिया, कुम्बई, गड्डी कुत्ता, रामपुर हाउंड, इंडियन भूटिया, मडहोल हाउंड के बारे में जानकारी देने के साथ पसु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी जानकारी भी दी। कहा कि हमारा उद्देश्य विदेशी ब्रीड के श्वानों के प्रति उत्पीड़न कम हो और देशी श्वानों को घर मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से किरन सेतिया, मोना मखीजा, शान्तनु आदि उपस्थित थे।