आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के पिलर में फंसी बिल्ली. निकलने के लिए झटपटाती दिखी तो क्रेन बुलाकर निकाला गया..
आगरा मेट्रो ट्रैक के एक पिलर में एक बिल्ली फंस गई. बिल्ली ने निकलने के लिए काफी कोशिशें की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. जब बिल्ली को झटपटाते हुए लोगों ने देखा तो वहां भीड़ लग गई. बिल्ली किसी भी हालत में वहां से निकल नहीं पा रही थी. ऐसे में वहां पर क्रेन को बुलाया गया और इसके बाद कड़ी मशक्कत व प्रयासों के बाद बिल्ली को पिलर में से निकाला गया. घटना फतेहाबाद रोड स्थित सागा एम्पोरियम के सामने से गुजर रहे मेट्रो ट्रैक की है.