आगरालीक्स…आगरा में विवि के खेल महोत्सव में गूंजा ‘चक दे इंडिया’. हॉकी, वॉलीबॉल, दौड़ में खिलाड़ियों ने दिखाया टैलेंट
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर में मेजर ध्यान चंद की स्मृति में दो दिवसीय खेल महोत्सव के समापन का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विश्वविद्यालय के 12 से अधिक विभागों एव महाविद्यालयों द्वारा 15 से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया. आज इसके समापन का शुभारम्भ कुलपति द्वारा हॉकी की प्रतियोगिता का उद्धघाट्न कर किया।
प्रतियोगिताओं के समापन के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के प्रतिभागियों को औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह तथा फुफ्क्टा सदस्य डॉ. रनवीर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें छलेसर परिसर अधिक प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से प्रथम स्थान के साथ विजयी रहा तथा द्वितीय स्थान पर दाऊ दयाल संस्थान रहा तथा विश्वविद्यालय के कई संस्थान अलग–अलग प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान के साथ विजयी रहे एवं म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में छलेसर परिसर तथा फैकल्टी ऑफ आर्ट संयुक्त रूप में एवं निबन्ध प्रतियोगिता में इतिहास संस्थान की चंचल चौधरी को प्रथम स्थान पर विजयी घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
छलेसर परिसर के सर्वश्रेष्ठ धावक गौरव प्रजापति सर्वश्रेष्ठ धाविका भावना यादव रहें। जिसके समापन पर डॉ. सिन्धुजा चौहान, डॉ. महेश फौजदार, डाू. रवि वर्मा, डॉ. उरदेव सिंह तौमर, डॉ. आनन्द टाइटलर, डॉ. जयशंकर यादव, डॉ. एके गौतम, डॉ. श्यामवीर चाहर, सचिन कुमार, नीरज जौहरी, ऋशी जैन आदि उपस्थित रहें.