Accident in Agra: 18 year old boy died, one injured in road accident…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सड़क किनारे खड़े जीजा—साले को रोडवेज बस ने मारी टक्कर. साले की मौत, जीजा घायल
आगरा के फतेहाबाद रोड पर आज सड़क किनारे खड़े जीजा और साले को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में साले की मौत हो गई है जबकि उसका जीजा बुरी तरह से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायल को अस्पताल में र्भी कराया है. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है.
घटना आज सुबह करीब दस बजे की है. 18 साल का विशाल पुत्र जोगेंद्र निवासी चाचीपुरा खंडेर अपने जीजा वीरेंद्र पुत्र गरीबाराम निवासी भवन थाना शमसाबाद बाइक से गढ़ी बदे अपने मामा के यहां रहा था. कस्बा फतेहाबाद के ब्लाूक के पास दोनों सड़क किनारे खड़े थे कि तभी वहां से आ रही एक रोडवेज बस ने इनको टक्कर मार दी. हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई और जीजा वीरेंद्र घायल हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल का उपचार चल रहा है. रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया. परिवार में कोहराम मच गया है.