Agra News: Two more colonies of Agra were demolished by ADA…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की दो और कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त. नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं हुआ था काम बंद…
आगरा में अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों पर लगातार आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण का एक्शन लिया जा रहा है. आज भी कीठम के पास बन रही एक कॉलोनी और शाहगंज में बन रही दूसरी कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.
एडीए अधिकारियों ने बताया कि हरीपर्वत जौन में मौजा रुनकता कीठम झील के पास अशोक कुमार वर्मा और हेम सिंह खसरा नंबर 23, 24, और 26 की करीब छह बीघा जमीन पर कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे. यहां सड़क डालकर बाउंड्रीबाल कर दी गई है और प्लॉट काटे जा रहे थे. इस मामले में एडीए ने नोटिस भी जारी किया था.
वहीं शाहगंज जोन के नगला बसुआ में जावेद उसमानी ने करीब 6000 वर्गमीटर भूमि पर कॉलोनी का निर्माण किया था. दोनों मामलों में एडीए ने नोटिस जारी किया था लेकिन काम बंद न होने पर दोनों कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए निर्माणों को ढहा दिया गया है.