आगरालीक्स…आगरा में हर चौराहे पर चैकिंग. छह दिन में 12 हजार वाहनों के चालान. 1.33 करोड़ का जुर्माना वसूला…लोग बोल—सड़कों का हाल नहीं दिखता…
आगरा में इस समय वाहनों की चेकिंग काफी तेज की जा रही है. यातायात पुलिस द्वारा शहर के हर चौराहे पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है. सीट बैल्ट या हेलमेट न होने पर ही चालान नहीं काटा जा रहा है बल्कि सायरन, हूटर, गलत ढंग से लगी नंबर प्लेट आदि के भी चालान किए जा रहे हैं.
छह दिन में 1.33 करोड़ का जुर्माना वसूला
आगरा में पिछले 6 दिन में यातायात पुलिस ने 12 हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. शहर के मुख्य 30 चौराहों पर यातायात पुलिस ने विशेष रूप से यह अभियान चलाया है और छह दिनों में रिकॉर्ड 1.33 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला है. चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
यातायात पुलिस की ओर से 11 जून से विशेष्ज्ञ अभियान शुरू किया गया. इनमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी के अलावा लाल—नीली बत्ती, हूटर, सायरन के अलावा शीशों पर काली फिल्म के भी चालान किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार छह दिन में 250 से अधिक गाड़ियों के शीशों से काली फिल्म उतारी गई है. इसके अलावा एक हजार वाहनों से पद सूचक स्टीकर, हूटर व सायरन निकालने गए हैं.
इनके भी कटे चालान
8000 चालान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न लगाने पर हुए हैं.
नो पार्किंग में कार पार्क करने पर 500 से अधिक चालान किए गए हैं.
इस संबंध में एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर अभियान जारी रहेगा. एक बार के बाद दोबारा जुर्माना राशि दोगुनी हो जाती है. इसके अलावा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.