आगरालीक्स…आगरा में हीट स्ट्रोक के आसार. दोपहर एक बजे चिलचिलाती धूप में वापस आ रहे स्कूली बच्चे. पढ़ें मौसम का अपडेट.
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दोपहर के समय तो धूप की तीव्रता इतना अधिक है कि मानो आसमान से आग बरस रही है. लेकिन इसी आग बरसने वाले समय पर छोटे—छोटे बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ ही उनके पेरेंट्स भी समर हॉलीडे का इंतजार कर रहे हैं. आगरा के स्कूलों में 20 मई के बाद गर्मी की छुट्टियां पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से अभी भी 4 डिग्री सेल्सियस कम हे. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक आगरा में तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.