आगरालीक्स ….आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की सेमेस्टर परीक्षा में किया गया बड़ा बदलाव, अब नोडल सेंटर की जगह केंद्र व्यवस्थाओं पर ही पूरी जिम्मेदारी।
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा अब पूरी तरह से केन्द्र बने कॉलेजों के हवाले होगी। विवि ने परीक्षा में प्रश्न पत्रों को भी केन्द्र बने कॉलेजों के हवाले कर दिया है। अब परीक्षा से पहले पेपर केन्द्र तक लानी की जिम्मेदारी भी कॉलेजों पर ही होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले कॉलेज नोडल सेंटर से पेपर लेकर जाएगा। इसके बाद परीक्षा करायी जाएगी।
बता दें कि विवि परीक्षा का संचालन नोडल केन्द्र बनाए गए एडेड और राजकीय कॉलेजों के माध्यम से कराता है। अभी तक केन्द्र तक पेपर भेजने की जिम्मेदारी नोडल सेंटर की होती थी। जानकारों की मानें तो विवि ने नोडल के माध्यम से पेपर भेजने की व्यवस्था परीक्षा की शुचिता के लिए बनायी थी। अब विवि ने प्रश्न पत्रों की ही जिम्मेदारी कॉलेजों पर डाल दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता की दृष्टि यह फैसला लिया गया है। नोडल केन्द्र प्रभारियों और प्राचार्य परिषद की ओर से इस व्यवस्था का सुझाव दिया गया था। केन्द्र बनाए गए कॉलेज के प्राचार्य दो लोगों को नामित करेंगे। उन्हें नोडल केन्द्र से पेपर देने के दौरान गूगल फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही पेपर लेते समय फोटो ली जाएगी। विवि इसके बाद रीयल टाइम मॉनिटरिंग करेगा।