आगरालीक्स…आगरा में दीपावली से पहले रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग तेज. जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान
आगरा में दीपावली के त्योहार से पहले रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग तेज कर दी गई है. बुधवार को त्योहार के मद्देनजर स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इनमें आगरा कैंट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वॉयड के साथ आरपीएफ कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी के साथ वेटिंग रूम, पार्सल रूम, पार्किंग और ट्रेनों में चेकिंग की. ट्रेनों में यात्रियों को किसी भी संदिग्ध वस्तु को दिखने पर तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना देने के लिए कहा गया.
आगरा होकर जाने वाली गाड़ियों के बदले स्टेशन
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि निम्न गाड़ियों के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है अब इन गाड़ियों का संचालन वाराणसी जंक्शन/उत्तर रेलवे के स्थान पर वाराणसी सिटी/पूर्वोत्तर रेलवे से होगा तथा यह परिवर्तन दिनांक 21.10.2022 से प्रभावी होगा, जिसका विवरण निम्नवत है-
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
- 14854 जोधपुर-वाराणसी मंगलवार, शुक्रवार , रविवार 09.45 — 09.45 09.55 10.15 —
- 14853 वाराणसी-जोधपुर सोमवार, बुधवार, शनिवार — 17.15 17.10 17.15 — 16.50
- 14864 जोधपुर-वाराणसी सोमवार, शुक्रवार, शनिवार 06.40 — 06.40 06.45 07.00 —
4 14863 वाराणसी-जोधपुर मंगलवार, शुक्रवार, रविवार — 18.25 18.15 18.25 — 17.55 - 14866 जोधपुर-वाराणसी गुरुवार 07.10 — 07.10 07.20 07.40 –
- 14865 वाराणसी-जोधपुर गुरुवार — 18.15 18.10 18.15 — 17.55