आगरालीक्स…आगरा में 19 फरवरी आएंगे ‘छावा’ स्टारर विक्की कौशल. मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदेभी आएंगे…आगरा किला में गूंजेगी छत्रपति शिवाजी की शौर्यगाथा
पूरे महाराष्ट्र और देशभर में शिव जयंती 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार, 19 फरवरी को मनाई जाने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती लगातार तीसरे वर्ष एक बार फिर ऐतिहासिक आगरा किले में मनाई जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष का समारोह विशेष रूप से विशेष होगा क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, जो हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे. यह घोषणा इस आयोजन का नेतृत्व करने वाले संगठन अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने की.
आगरा में 19 फरवरी को पुणे एयरपोर्ट से शाम 5:30 बजे वे आगरा एयरपोर्ट आएंगे. शाम 6 बजे तक आगरा सर्किट हाउस पहुंचेंगे. 7 बजे आगरा किले में छत्रपति शिवाजी की 395वीं जयंती मनाई जाएगी. आगरा किले में छत्रपति शिवाजी की शौर्यगाथा गूंजेगी. रात 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
आगरा किला में गूंजेगी शौर्यगाथा
छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर आगराकिला में शौर्यगाथा गूंजेगी. मुख्य आयोजन दीवान ए आम में होगा. शर्तों सहित एएसआई ने जयंती कार्यक्रम की अनुमति दी है. लगातार दो साल से आगरा किला के दीवान ए आम में यह आयोजन हो रहा है. आगरा किला के बाहर स्क्रीन लगाकर महाराष्ट्र से आए अनुयायियों को जयंती समारोह दिखाने की तैयारी की जएगी.
- 17 February 2025 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: 'Chhaava' starrer Vicky Kaushal will come to Agra on 19th February. Chief Minister Devendra Fadnavis and Deputy CM Eknath Shinde will also come…#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news