KL Rahul and Ravindra Jadeja’s brave innings, Bumrah and Akashdeep
Agra News: Children returning home from school in 46 degree temperature in Agra, demand to summer vacation…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जिस समय 46 डिग्री तापमान था, उस समय छोटे—छोटे बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. डॉक्टरों का कहना है कि दोपहर में घर से बाहर न निकलें, लू लग जाएगी…लेकिन इन बच्चों का क्या…पेरेंट्स कर रहे छुट्टी की मांग
आगरा में लोग इस समय भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. दोपहर के समय तो ऐसा लगता है जैसे मानो आसमान से आग बरस रही हो. गर्मी के तेवर से हर कोई परेशान हैं. आज का तापमान लगभग 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सीजन का ये तापमान अभी तक का सबसे अधिक है. तापमान आज भले ही 46 डिग्री सेल्सियस रहा हो लेकिन पिछले लगभग एक महीने से एक दो दिन छोड़ दिए जाएं तो आगरा का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब ही बना हुआ है. गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. दोपहर के समय कोई भी बाहर नहीं निकलना चाहता. जो लोग दोपहर को घर से बाहर निकल रहे हैं या तो उन्हें कोई जरूरी काम है या फिर कोई मजबूरी..अन्यथा लोग दोपहर के 12 बजने के बाद आफिस या घर में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं.
दिन में 1 से 2 बजे के बीच में तापमान अपने चरम पर होता है, लेकिन ये वही समय है जब स्कूल से छोटे—छोटे बच्चे अपने घर वापस लौट रहे होते हैं. डॉक्टरों द्वारा भी दोपहर को घर से बाहर न निकलने को कहा जा रहा है. उनका कहना है कि अगर घर से बाहर निकलेंगे तो लू लगने की संभावना है. मौसम विभाग भी लू का अलर्ट जारी रखा हुआ है, लेकिन स्कूल से लौटने वाले बच्चों की ओर न तो अभी तक प्रशासन ने ध्यान दिया है और न ही स्कूल प्रबंधन ने. शहर के लगभग सभी स्कूलों में इस समय पढ़ाई चल रही है. नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं. लेकिन ये बच्चे जब स्कूल से वापस घर लौटते हैं तब गर्मी के कारण परेशान हो रहे हैं. तपती सड़कों से होकर ये बच्चे घर लौटते हैं. गर्मी से बचाव के लिए कोई बच्चा कैप पहने होता है तो कोई छाता लेकर खुद को गर्मी से बचाता हुआ दिखता है लेकिन इससे कितना बचाव होता होगा, ये सभी जानते हैं.
भीषण गर्मी में बच्चों के स्कूल लौटने से पेरेंट्स भी परेशान हैं. वे भी बच्चों को लेने के लिए स्कूल जाते हैं. उनका कहना है कि गर्मी इतनी अधिक है कि बच्चों को स्कूल भेजने का मन नहीं करता लेकिन अगर एक भी दिन स्कूल नहीं भेजेंगे तो उनका क्लास वर्क पेंडिंग हो जाएगा. ऐसे में किसी तरह बच्चों को स्कूल भेजते हैं. पेरेंट्स का कहना है कि आगरा में इस समय इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है कि हर कोई बेहाल है, ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों की ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. समर वेकेशन को जितना जल्द हो सके, उतनी जल्दी निर्णय लेना चाहिए. कई स्कूलों में दोपहर को 12 बजे भी छुट्टी हो जाती है लेकिन उस समय भी आगरा गर्मी के कारण तप रहा होता है.
जानिए क्या कहते हैं पेरेंट्स
लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाली प्रियंका मिश्रा का कहना है कि प्रशासन को स्कूलों में छुट्टियां करने का निर्णय लेना चाहिए. बच्चे गर्मी के कारण काफी अधिक परेशान हो जाते हैं.
सदर के आशीष वर्मा का कहना है कि पता नहीं बच्चों की ओर किसी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है. छोटे—छोटे बच्चों को दोपहर में स्कूल से घर लौटना होता है. हमारे बच्चे का स्कूल घर से दो किलोमीटर दूर है. बच्चों को दोपहर में बाइक से लाना पड़ता है. बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है
दयालबाग के पुरुषोत्तम का कहना है कि हमारे बच्चे वैन से स्कूल जाते हैं और वैन से ही घर लौटते हैं. लेकिन वैन में भले ही वो धूप से बच रहे हों लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो गर्मी से परेशान नहीं होते. वैन के अंदर बैठने में भी गर्मी लगती है.