आगरालीक्स …( Agra News ) बच्चों की नींद की साइकिल गड़बड़ाई, रात में दो बजे सो रहे बच्चे और सुबह 10 बजे तक बिस्तर से नहीं उठ रहे हैं। स्लीप साइकिल डिसआर्डर बच्चों के लिए घातक। ( Agra News : Children suffering from Sleep cycle disorder)
आगरा के होटल जेपी पैलेस में इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी की कार्यशाला हुई। इसमें सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने बताया कि बच्चे देर रात तक मोबाइल, लैपटाप और टीवी देखते रहते हैं। इससे सुबह दो से तीन बजे सो रहे हैं। सुबह 10 बजे जागते हैं, हास्टल में रहने वाले बच्चे कालेज नहीं जा रहे हैं। इससे बच्चों को अनिद्रा की समस्या होने लगी है, यह घातक हो रही है।
मोबाइल और टीवी का सीमित प्रयोग करने दें। कार्यशाला में भुवनेश्वर से आए डॉ. अमृत पी जोशी ने बच्चों में होने वाले मनोरोग के लक्षण पर चर्चा की। कार्यशाला में आयोजन अध्यक्ष डॉ. जेपी नारायण, एसएन के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानियां, डॉ. इंदिरा शर्मा, आयोजन सचिव डॉ. सागर लवानियां आदि मौजूद रहे।