Agra News : 50 ton Ghewar sold before Rakshabandhan#Agra
आगरालीक्स..( Agra News ) . आगरा में रक्षाबंधन से पहले ही 50 टन घेवर बिका, सबसे ज्यादा केसर और मलाई घेवर की मांग। ( Agra News : 50 ton Ghewar sold before Rakshabandhan)
आगरा में रक्षाबंधन से पहले ही घेवर की बंपर बिक्री हुई। मिठाई विक्रेताओं की दुकान पर घेरव खरीदने वालों की लाइन लगी रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षाबंधन से पहले ही 50 टन घेवर की बिक्री हो चुकी है।
450 से 650 रुपये प्रति किलो
देसी घी के घेवर के रेट 450 से 650 रुपये प्रति किलोग्राम रखा गया है। सबसे ज्यादा घेवर केसर और मलाई का बिल कर रहा है। इसके साथ ही कई तरह की वैरायटी भी बाजार में उपलब्ध है। सोने के बर्क वाला घेवर भी बाजार में बिक रहा है।