आगरालीक्स…आगरा में चढ़ने लगा क्रिसमस का खुमार. होटल्स में सेलिब्रेशन के लिए जबर्दस्त तैयारियां. गिफ्ट्स शॉप पर आकर्षक आइटम्स
क्रिसमस को अब केवल एक सप्ताह ही शेष रह गया हैं लेकिन आगरा के होटल्स और रेस्टोरेंट्स में अभी से इसकी तैयारियां दिखाई दे रही हैं. गिफ्ट शॉप्स से लेकर बेकरी तक पर क्रिसमस का रंग चढ़ा दिखाई दे रहा है. होटलों में जहां केक मिक्सिंग का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं रेस्टोरेंट्स में अभी से कस्टमर्स को लुभाने के लिए क्रिसमस की डेकोरेशन के लिए प्लानिंग की जा रही है. गिफ्ट्स शॉप पर क्रिस्मस को लेकर गिफ्ट्स की भरमार छा गई है. क्रिसमस ट्री हो या फिर सेंटा क्लॉज के आइटम्स…इन सभी को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसके अलावा होटलों में कार्निवल भी शुरू हो गए हैं.
बेकरी शॉप्स में केक्स की कई वैरायटियां
आगरा में कई सारी फेमस बेकरियां हैं. यहां भी क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए केक्स बनना शुरू हो गए हैं. धूमधाम से सेलिब्रेट होने वाले इस फेस्टिवल के लिए मार्केट में प्लम केक, फ्रूट केक, स्पेशन क्रिसमस केक के साथ ही एप्पल और चॉकलेट केक की भी वैरायटियां अवेलबल हैं. प्लम केक को खास पसंद किया जा रहा है जिसके कारण बेकरी शॉप्स पर इनकी अवेलबिलिटी भी बढ़ा दी गई है.