आगरालीक्स …Agra News : आगरा में भीमनगरी का उद्घाटन करने कल सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी। देखें। ( Agra News : CM Yogi Aadityanath inaugurate Bheem Nagari in Agra, Programme release)
भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर आगरा के आवास विकास सेक्टर 12 में भीमनगरी सजाई गई है। भीमनगरी का उद्घाटन 15 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
कल शाम सात बजे करेंगे भीमनगरी का उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी 15 अप्रैल मंगलवार को शाम 6.30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर आ जाएंगे और शाम सात बजे भीमनगरी का उद्घाटन करेंगे, वे एक घंटे तक भीम नगरी में रहेंगे और आठ बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो जाएंगे।
आवास विकास सेक्टर 12 के मैदान में भीमनगरी के लिए महल नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भूमि के रूप में बनाया गया है. दीक्षा भवन को बनाने में करीब 20 दिन का समय लगा है.
