आगरालीक्स…सीएम योगी कल आगरा में, जनकपुरी महोत्सव का करने आ सकते हैं उद्घाटन. जानिए सीएम का पूरा कार्यक्रम…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आगरा आ रहे हैं. हालांकि आगरा आने से पहले वह मथुरा के फरह में आयोजित कार्यक्रम में जाएंगे. दोपहर बाद वह फतेहाबाद रोड स्थित उद्यमी महाविधवेशन में भाग लेंगे. शाम के समय वे संजय प्लेस में जनकपुरी महोत्सव का शुभारंभ करने भी आ सकते हैं.
सीएम योगी बुधवार सुबह 11 बजे लखनऊ से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे. यहां आने के बाद वह हेलीकॉप्टर से फरह के लिए जाएंगे जहां वे नगला चंद्रभान में पंचगव्य कार्यशाला, किसान सम्मेलन व चार दिवसीय मेले का उद्घाटन करेंगे. वे यहां पर किसानों को भी संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे सीएम फरह से आगरा वापस लौटेंगे. यहां से वे फतेहाबाद रोड पर लघु उद्योग भारत का 60 जिलों के उद्यमियों का होने वाले महाविधेशन में संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को संजय प्लेस में आयोजित जनकपुरी महोत्सव का उद्घाटन कर सकते हैं.